Me Shayeri Q Likhti Hoon Ye Mujhe Nahi Pata,Magar Shayeri K Maadyam Se Me Aap Sabhi Ko Kuch Mehsus Kerana Chahti Hoon,Jaise Prem - Pira - Pehchaan Or Parichay,Jab Tanhai Me Apne Under Ki Aatmaa Ko Mehsus Karti Hoon,Tab Anubhurtiyaan Ek Dard Sa Man Hi Man Me Sisakta Rehta Hai,Jise Maine Apne Dill Se Anubhurti Kar Shayeri K Maadhyam Se Kavita K Zariye Logon Tak Pahunchaane Ki Koshish Ki Hai,Shayeri Likhna Koi Mazaak Nahi,Dill Se Shayeri Likhte Waqt Aansu Aa Jaate Hai...
~ ~ Sadah Bahar ~ ~
free counters

Vote This Page

Sunday 30 December 2012

निकाह और जनाज़ा ( The Difference Between A Wedding And A Funeral )



फर्क सिर्फ इतना सा था !

तेरी डोली उठी,
मेरी मय्यत उठी,
फूल तुझ पर भी बरसे,
फूल मुझ पर भी बरसे ।

फर्क सिर्फ इतना सा था !

तू सजाई गयी,
मुझे सजाया गया,
तू भी घर को चली,
मैं भी घर को चला ।

फर्क सिर्फ इतना सा था !

तू उठ के गयी,
मुझे उठाया गया,
महफ़िल वहा भी थी,
लोग यहाँ भी थे ।

फर्क सिर्फ इतना सा था !

उनका हसना वहा,
इनका रोना यहाँ,
क़ाज़ी उधर भी था, 
मोलवी इधर भी था,
दो बोल तेरे हुए,
दो बोल मेरे हुए,
तेरा निकाह हुआ,
मेरा जनाज़ा हुआ ।

फर्क सिर्फ इतना सा था ! 

तुझे अपनाया गया,
मुझे दफनाया गया ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

I MISS U



I Always Hope Its You I Miss You
Khali Hath Rehta Hoon
Miss Se Yaad Aaya I Miss U
I Miss U Dost
I'll Never Stop Missing You
They Were Right There By Your Side
When You Miss Someone
I Start Missing You For All The Day
Value of Relation

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

आई मिस यू



लेकिन पता है मिस तो स्कूल में होती हें,
स्कूल में तो बच्चे होते हैं,
बच्चे तो छोटे होते हैं,
छोटी तो चिड़िया होती है,
चिड़िया तो उडती है तो चमकते भी हैं,
चमकता तो हीरा भी हैं,
हीरा तो महंगा होता है,
महंगा तो सोना भी होता है,
सोना तो रात को पड़ता है,
रत के बाद सुबह होती है,
तो टांगा चलता है,
टाँगे पर तो बच्चे स्कूल जाते हैं, 
स्कूल में तो मिस होती हैं, 
मिस से याद आया ।

आई मिस यू सो मच

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

♥♥ !!! तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ फ़िदा हो गयी !!!♥♥



"नशा ईश्क का जब रगो में उतर जाता है,
धड़कने बनकर हिचकियाँ होठो पर आ जाती है ! 

होशवालों को क्या खबर बेखुदी क्या चीज़ है,
ईश्क कीजिये फिर समझिये ज़िंदगी क्या चीज़ है !

वो बेमुरव्वत क्या जाने , हाले दिल प्यार में 
हिचकियाँ बनके सदा जुबान पर आ जाती है ! 

उनसे नज़रें क्या मिली रोशन फिजाये हो गई, 
आज जाना प्यार की जादुगरी क्या चीज़ है !

"मीठी यादें ईश्क भी जब हमको भूल जाती है 
फिर ईश्क की याद दिलाने हिचकियाँ चली आती है !

होशवालों को क्या खबर बेखुदी क्या चीज़ है,
ईश्क कीजिये फिर समझिये ज़िंदगी क्या चीज़ है !

तमन्नाओ से भरे इस जिंदगी मैं लम्हा बहुत छोटा सा है, 
ईश्क की बुनियाद को शायरी सिखाई बे मौसम घटाए !

ईश्क में तुझे याद करना एक अदा हो गयी ,जब ना बचा 
हौसला कुछ कहने का तो मेरी हिचकियाँ ही सदा हो गयी !

झुकती आंखों ने बताया मयकशी क्या चीज़ है,
ईश्क कीजिये फिर समझिये ज़िंदगी क्या चीज़ है !

"तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ फ़िदा हो गयी ,
चेहरे पर रौनक आ गयी मायूसी जुदा हो गयी !!!

♥♥ !!!.सदा बहार .!!!♥♥

Quality Of A Life Partner



What Should Be A Quality Of A Life Partner ?
My Answer Is :

Life Partner Should Be Like A Mirror, Who Can Tell You About Your Faults,
Understand And Support Your Every, Decision Being Honest And Best friend.

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

दीवानी


तेरे प्यार में दीवानी हो गयी,
तुझे अपना बनाते बनाते खुद से बेगाना हो गयी,
न छूकर भी मुझे तू दीवानी बना गया,
तेरे करीब आकर में दुनिया से अनजान हो गयी ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

नज़र



न जाने ये नज़र क्यूँ उदास रहता है,
क्यूँ सदा आँखों में उनकी तलाश रहती है,
ये जानकर भी आप नहीं आओगे मिलने,
फिर भी इन आँखों में आप का ही,
इंतज़ार रहता है सदा सदा के लेई ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

आरज़ू



आँखों में इश्क दिल में दर्द दिया,
मगर मुझे उन्होंने हौसला न दिया,
मेरी किस्मत तूने मुझे सब दिया,
पर जिसकी आरज़ू थी वो न दिया । 

~ ~ सदा बहार  ~ ~ 

अपनी परछाई



ऐ परछाई दगा दे जाए उसे यार नहीं कहते,
ख़ुशी ना दे उसे बहार नहीं कहते,
सिर्फ एक बार धडकता है दिल किसी के लिए,
जो दुबारा हो जाये उसे प्यार नहीं कहते,
प्यार तो एक बार होता है, 
तू ना समझे तो समझाऊ किसे,
अपनी चाहत का एहसास दिलाऊ किसे, 
तू तो अपनी दुनिया मैं खुश है,
लेकिन मेरा क्या हाल है तेरे बिना बताऊँ किसे,
कोई समझें या ना समझें मेरे जजबात को,
तुझे तो मेरे दिल की हर बात समझना चाहिए, 
हम तो चले जायेंगे इस दुनिया से,
पर अपनी परछाई छोड़ जायेंगे तेरे खातिर ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

I LOVE YOU KASAM SE



I See You 'Aankhon Se'
I Feel You 'Saanson Se'
I Remember You 'Chahat Se'
I Believe 'Jaan Se'
I Care You 'Dil Se'
And
"I LOVE YOU KASAM SE"

Happy Promise Day


~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Your Name On My Mobile



Heart Can Skip Beat For A While, 
Memories Can Be Kept In A File, 
A Desert Can Replace The Nile, 
But Nothing Can Stop A Sms & Smile, 
When Your Name Comes On My Mobile 

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Smile




Life Is Very Short,

So Break Silly Rules,

Forgive Quickly,
Believe Love Truly,
By Listening To Someone,
 Never Avoid One,
Who Makes You Smile
 !

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

My Love


I Hope That You Finally Understand,
That I Will Love You Until The End,
Because You Are Not Just My Friend,
You Are Also My Love !

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

शायर के कलम से जिंदगी की हकीकत




बिना लिबास आते है इस जहाँ में सभी,
बस एक कफ़न के खातिर ज़िन्दगी से टक्कर लेकर इतना सफ़र करना पड़ा ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 


A Superior Mind


"Unless a capacity for thinking be accompanied by a capacity for action, a superior mind exists in torture."

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Wednesday 26 September 2012

प्यार

प्यार मिलता है अपने किस्मत से ,
हर किसी के किस्मत में वफ़ा नहीं होता ,
जिस दिल में मोहोब्बत रहती है ,
वहाँ नफरत के लिए जगह नहीं होता ।

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

एक हसीन



हसीन तो और भी है इस जहाँ मे सदा बहार की ,

पर जब उसने अपना घूंघट खोला,तो बहार आ गयी, 

तो चाँद भी मुझसे शरमा के बोला, 

ये रात की चांदनी है या दिन का शबनम ।




~ ~ सदा बहार ~ ~ 

वो शख्स



आज रोता हुआ एक शख्स बहुत याद आया,



अच्छा गुज़रा हुआ कुछ वक़्त बहुत याद आया,



उनके दिए जख्म और दर्द को सीने में छुपा रखा था,



आज जब दर्द हुआ तो वो शख्स बहुत याद आया !





~ ~ सदा बहार ~ ~ 

इजाजत


एक बार इजाजत दे दो ,

लम्बी आराम करने की ,

ऐसा आराम करूँ की ,

साँसे रुख जाए और ,


एहेसास न हो किसी का ,

अब तो में गयी ,


बरसो से न आराम मिला ,

न कोई चैन मिला ,

जो चैन मिला था ,

वो आज कुछ ही पलों में ,

खुद के ही बेवकूफी ,

के कारण गवा दिया ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

Tuesday 25 September 2012

कोई नहीं मरता मरने वाले के साथ


दुनिया में कोई किसी का नहीं होता ,
मरने वाले के साथ कोई नहीं मरता ,
मगर हम मरते वक़्त ,
तेरा द्दर्द और ज़ख़्म साथ लेकर जायेंगे ,
खुदा पूछेंगे क्यूँ आये हो तुम इतना दर्द लेकर ,
तब हम बताएँगे तुम्हारे बारी में ,
की कोई बंद मिला था प्यार करनेवाला ,
जो छोटे छोटे बातों में रूठा करता था ,
और बात बात में मुझसे नाराज़ होकर ,
मुझपर इस तरह से ज़ुल्म किया करता था ,
कहता था की में तुमसे बहुत प्यार करता हूँ ,
क्या प्यार ऐसा ही होता है ?,
जिसमे बात बात में जखम दिया जाता है ,
दुनियाँवाले साथ दे या न दे ,
हम तो उनका साथ मरने के बाद भी निभायेंगे ,
क्यूंकि मेरा प्यार अटूट है ,
ऐ खुदा मेरे मरते वक़्त ,
उनका नाम मेरे जुबां पर हो !

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

याद


ज़िन्दगी के सफ़र को लफ़्ज़ों में रोया है ,

अपनी हर ग़ज़ल को दर्द में भी गाया है ,

प्लीस आज वाह वाह न करना ,

क्यूँकी आज फिर ये दिल किसी के याद में रोया है ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

दर्द

                

दिल में है जो दर्द वो किसे बताती ?,

हस्ते हुए ये ज़ख़्म कैसे दिखाए ?,


कहती है ये दुनिया हम है खुशनसीब,

मगर इस नसीब की दास्ताँ कैसे बताये ?


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

एक लौ हूँ में आग की



वो ....

चेहरा हैं तेरा शबनम सा ,

फूलों की कलियों सा,

जो देखे तुझे ,

तो देखताही रह जाए,

खुदा ने तुझे उस, 

खूबसूरती से नवाज़ा हैं,


शाम ढली रात आई,

दिल धड़का फिर,

तुम्हारी याद आई,

आँखों ने महेसुस किया ,

उस हवा को जो,

तुम्हे छुकर ,

हमारे पास आई,


आग ........

सब तुम्हारे भरम हैं,

ज़िंदगी दर्द के ईलवा,

कुछ भी नहीं है, 

जी लिए है अब तो हम ,

वोह बदनसीब हैं,

अब हो सके तो,

भरम से निकलो तुम ,

मुद्दत थी किसी से,

मिलने की आरजू,

ख्वाहिश - ए- दीदार पर,

सब कुछ गवा दिया हैं,

किसी ने दी खबर की,

वो रात में आयेंगे,

इतना किया उजाला की

दिल तक जला दिया,


अब में एक चिंगारी के सिवा,

कुछ भी नहीं हु ,

जितना जी चाहे,

उतना खँगालो मुझे,


मैं तो एहसास की,

एक लौ हूँ,

जब भी चाहो,

बुझा लो मुझे ,

जब भी चाहो जला लो मुझे,

जिंदगी में जलते रहना ही,

मेरा काम है ,

एक लौ हूँ में आग की ।


~ ~ सदा बहार ~ ~ 

मन का मीत


रीत न जाने ,


प्रीत ना जाने ,



सच्ची भावना से अपना माने ,



फिर देख नजारा'' ऐ दोस्त, 



मिल जाएगा मिल जाएगा ,



सबको मन का मीत ,



मीत मिला न मन का ,



मन का मिला न मीत ,



छोड़ो राग प्यार का ,



गाओ ख़ुशी के गीत ,



किसी मोड़ पर मिल जाएगा ,



गर होगी सच्ची प्रीत ,



हार से मत घबरा प्यारे ,



हार के आगे ही है जीत ,



मिलना है तो मिल जायेगा, 



यही है दुनिया की रीत ,



मिल जाएगा मिल जाएगा ,



सबको मन का मीत ।





~ ~ सदा बहार ~ ~ 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...